घूंघट में छुप ने से नहीं राजनीति में आकर सशक्त होंगी नारी : सुनीता शारदा

" alt="" aria-hidden="true" />


 ग्रेटर नोएडा l जनपद गौतम बुद्ध नगर में कांग्रेस से महिलाओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता शारदा ने बीड़ा उठाया है l वह इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही है l

सॉलिटेयर एक्सप्रेस से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान सुनीता शारदा ने कहा कि राजनीति में महिलाओं को भी आगे आना चाहिए l व यदि राजनीति में आएंगी तो निश्चित तौर पर सशक्त होंगी l उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जनपद गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का आदेश दिया है l वे इसके लिए प्रयासरत हैं l जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर घुंघट में रहने वाली महिलाओं को भी कांग्रेस की नीतियों से अवगत करा रही हैं l इसके लिए उन्होंने बिसरख जेवर दादरी दनकौर के अलग-अलग गांव में जाकर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया है l इसी अभियान में उनके साथ कांग्रेस की कई सशक्त कार्यकर्ता कंधे से कंधा लगाकर साथ चल रही है l उन्होंने बताया कि हाल ही में लखनऊ में महिला कांग्रेस के पश्चिमी क्षेत्र की एक अहम बैठक हुई है इस बैठक में महिला कांग्रेस को सशक्त करने के टिप्स दिए गए हैं l