रांची. कचहरी रोड स्थित रांची यूनिवर्सिटी के सामने सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे एक पुलिसकर्मी की दो युवकों ने पिटाई कर दी। युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और जुर्माना भरने की बात पर उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई की। पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, बिना हेलमेट पहने दो बाइक सवार वहां से गुजर रहे थे। तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। युवक कुछ दूर आगे जाकर रुक गए तब तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनके पास पहुंच गया। युवक से हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछते हुए जुर्माना भरने को कहा। इतना सुनते ही युवक भड़क गए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 महीना नियम तोड़ने की छूट दे दी है, फिर तुम कौन होते हो हेलमेट पहनने की सलाह देने वाले। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो और युवक आए और ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ पड़े। पुलिसकर्मी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसके सीने पर चढ़ गए। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद पुलिसकर्मी को युवकों के चंगुल से बचाया गया। उसके बाद यह मामला थाना पहुंच गया। जहां पीड़ित पुलिसकर्मी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले हिंदपीढ़ी के जीशान और अरसलान को हिरासत में ले लिया।