जहाँ एक ओर सूबे की योगी सरकार और देश की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बड़े-बड़े वादे करने में लगे हुए लेकिन सारे वादे खोखले साबित होते नजर आ रहे है दरअसल जनपद जालौन के महेबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खल्ला में " alt="" aria-hidden="true" />ग्रामीणों के द्वारा जानकारी के मुताबिक गौशाला व सड़कों के नाम पर सरकार द्वारा आया हुआ पैसा ग्राम प्रधान द्वारा हजम कर लिया गया जिसके चलते गांव की गाय गौशाला की बजाय खेतों में घुस कर फसल बर्बाद कर देती है और गांव की सड़कें ऐसी पड़ी है जिसमे निकलने से पहले गांव के लोगों को सोचना पड़ता है वहीं ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों ने बीस हजार रुपये लेकर देने की बात कही।