गोपाल किरन समाज सेवी संस्था, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गांव में किया और इस पवन अवसर पर वृक्षारोपण भी किया | श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,) अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था,(रजि.),ग्वालियर, ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश वासियो को बधाई देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता पर देश के सभी नागरिको का अधिकार है और देश के सभी नागरिको को स्वतंत्रता की किरण समानता के रूप में मिलनी चाहिए जोर देते हुए कहा कि जातीय भेदभाव से आजादी, देश की सच्ची आजादी होगी | उन्होंने कहा कि आज 15 अगस्त 2019 को भारत को आजाद हुए 73 साल हो गए लेकिन भारत डॉ.अम्बेडकर के सपनों का जाति विहीन देश नहीं बन पाया। आज भी वर्ण, जाति सम्प्रदाय के आधार पर लोगों की पहचान है। समाज में अस्पृश्यता अभी भी कायम है। समाज के शोषित, पीड़ित एवं वंचित वर्ग को वोट का अधिकार मिलकर राजनीतिक आजादी तो मिली लेकिन सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में अभी भी आजादी मिलना बाकी है। आजादी के 73 साल बाद भी देश भय, भूख और अशिक्षा का शिकार है। भारत से गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, कुपोषण, असमानता, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, और जातिवाद को खदेड़ना है। तभी सही मायने में अम्बेडकर के सपनों का भारत बन पायेगा। कैसी विडम्बना है अब स्वशासन होते हुए भी भारत में अभी भी बाल विवाह, पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा, ऊँचनीच की प्रथा कायम है, जिसे समाप्त किया जाना नितांत आवश्यक है। भारत में अभी भी लोकतंत्र विकसित नहीं हुआ है। अभी भी कई लोग अपनी तानाशाही चलाते है। शोषित, पीड़ित एवं वंचित वर्ग को अभी भी सही मायने में आजादी मिलना अभी बाकी है। हालांकि कुछ परिवर्तन जरूर हुआ है।.देश में समानता का आधर मजबूत होना चाहिए, सभी नागरिको को विकास के सामान अवसर मिलने चाहिए और भेदभाव वाले भाव से देश को मुक्ति मिलनी चाहिए तथा भाईचारा वाला भाव देश में मजबूत होना चाहिए क्योकि भाईचारा ही देश की स्वतंत्रता को मजबूती प्रदान करता.मेरे लिए स्वतंत्रता का मतलब…”मैं” से ऊपर उठकर “हम” भावना पर आना और बिना किसी जातीय, धार्मिक और सामाजिक भेदभाव के सबको समान अधिकार देना है।गोपाल किरन समाज सेवी संस्था,(रजि.),ग्वालियर,ने वृक्षारोपण किया और लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके | उन्होंने पर्यावरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए वृक्षों के लाभ भी बताये* |
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जहाँआरा जी द्वारा की गई राधा सेनी जी गोपाल किरन समाज सेवी संस्था,(रजि.),ग्वालियर,का संक्षिप्त परिचय एवं समाज के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर बहुत ही ओजस्वी वक्तव्य दिया। इनके अतिरिक्त मा.सदस्यों एवं श्रोताओं के भी बहुत ही प्रेरणादायक *वक्तव्य* हुए। डा.विनीत कुमार जी द्वारा श्रोताओं को शपथ व प्रतिज्ञा दिलाई गई कार्यक्रम के अंत में गोपाल किरन समाज सेवी संस्था,(रजि.),ग्वालियर, द्वारा आगंतुकों व प्रतिभागियों को समाज के विशिष्ट प्रतीक चिन्ह भेंट किए जिन्हें उनके वाहनों, प्रतिष्ठानों और घरों पर लगाने का आग्रह किया गया।इस कार्यक्रम में रेखा आर्या, विजय लक्ष्मी गौतम, चेतना राव, राजकुमारी कौशल, सावित्री बौद्ध, सुमन बौद्ध, फूलमती,कमला देवी, सविता, रुचि,नन्दरानी, धर्म राज,रवी कुमार, अतुल कुमार, अनूप कुमार, अमित कुमार,दीपू,श्रवन कुमार, लवकुश, शैलेन्द्र आर्या, एम. एल. आर्या,रुवी कुमार , रवि सोनी ने किया ,संघ प्रिय टैंगर प्रहलाद सिंह वीरपाल सिंह नंदनी कुमार आदि
ने हिस्सा लिया |